शहर में पांचवे उडानपुल के निर्माण का रास्ता खुला
पूर्व राज्यमंत्री डॉ. देशमुख की मांग पर केंद्रीय मंत्री गडकरी का सकात्मक प्रतिसाद
-
शेगांव नाका चौक पर 75 करोड रूपयों की निधी से होगा निर्माण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – हाल ही में पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने केंद्रीय भूतल व महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए शहर के अति व्यस्त पंचवटी-कठोरा मार्ग पर स्थित शेगांव नाका चौक में उडान पूल का निर्माण किये जाने और इस कार्य का समावेश केंद्रीय रास्ता निधी अंतर्गत किये जाने का निवेदन किया था. विगत 9 सितंबर को हुई इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने अमरावती शहर में पांचवे उडान पूल की निर्मिती के निवेदन को मान्य करने के साथ ही इस प्रस्ताव को वर्ष 2022-23 की केंद्रीय सडक निधी में शामिल करने का निर्देश भी जारी किया है. जिसकी सूचना डॉ. सुनील देशमुख को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा विगत 20 सितंबर को पत्र जारी करते हुए दी गई.
इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी को निवेदन सौंपते हुए पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने उन्हें बताया कि, अमरावती शहर के पंचवटी चौक से शुरू होनेवाला अमरावती कैम्प शॉर्ट रास्ता अमरावती जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि जिले के उत्तरी हिस्से में स्थित दो-तिहाई तहसील क्षेत्र इसी सडक मार्ग से जुडते है. पंचवटी चौक से शुरू होनेवाला यह रास्ता आगे चलकर वलगांव, दर्यापुर, अकोट, अचलपुर, परतवाडा, चिखलदरा व धारणी को जोडता है. साथ ही इसी रास्ते से मध्यप्रदेश स्थित खंडवा व बैतूल के लिए जाया जा सकता है. ऐसे में एक तरह से यह अंतरराज्जीय महामार्ग भी है. इसी रास्ते पर कई महत्वपूर्ण सरकारी महाविद्यालय है और रास्ते के दौनों ओर बाजारपेठ भी है. इस रास्ते पर स्थित शेगांव नाका चौक के एक ओर अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती है, वहीं दूसरी ओर विस्तीर्ण रिहायशी इलाका है. ऐसे में इस चौराहे व सडक पर वाहनों की भारी आवाजाही रहती है. अत: भविष्य का विचार करते हुए यहां पर उडान पूल का निर्णय किया जाना बेहद जरूरी है. ताकि शहरी एवं बाहरी यातायात को विभाजीत किया जा सके. इस उडान पूल की लंबाई करीब 600 से 700 मीटर रहेगी और इसके निर्माण पर 75 करोड रूपये का खर्च अपेक्षित है. डॉ. सुनील देशमुख द्वारा सामने रखी गई संकल्पना से केंद्रीय मंत्री गडकरी प्रभावित हुए और उन्होंने तुरंत ही इस निवेदन को स्वीकार करते हुए इस हेतु जरूरी निर्देश जारी किये है. बता दें कि, डॉ. सुनील देशमुख की संकल्पना से ही इससे पहले एकात्मिक सडक विकास योजना अंतर्गत गाडगेनगर समाधि मंदिर से जिला स्टेडियम व कैम्प रोड तथा इर्विन चौराहे से राजापेठ की ओर जानेवाले दो उडानपूल बनाये जा चुके है. साथ ही इतवारा बाजार से नागपुरी गेट व वलगांव रोड की ओर जानेवाले उडान पूल का कार्य प्रगती पथ पर है. इसके अलावा राजापेठ रेल्वे आरओबी भी आम नागरिकों की आवाजाही के लिए खुल चुका है. वहीं अब शहर में पांचवे फ्लायओवर का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू होगा.