अमरावतीमुख्य समाचार

ओपन थिएटर की व्यवस्था बेहतर ढंग से करें

सभागृह नेता तुषार भारतीय के निर्देश

  • छत्री तालाब परिसर का किया मुआयना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय ने बुधवार को छत्री तालाब परिसर का मुआयना किया. इस समय छत्री तालाब परिसर में ओपन थिएटर का प्रबंधन बेहतर ढंग से करने के साथ ही यहां पर लेझर शो की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश तुषार भारतीय ने संबंधित अधिकारियों को दिये.
बता दें कि छत्री तालाब परिसर विकसित करना ही प्रकल्प का नाम है. इस प्रकल्प के सलाहकार फोर्थ डायमेंशन आर्किटेक्ट प्राईवेट लिमिटेड पुणे है. इस प्रकल्प में पाथ- वे, घाट, स्वच्छता गृह, फुड फोर्ट, टीकट घर, फंवारा, गजीबो, कंपाउंड वॉल, प्रवेश व्दार, ओपन जीम, किड्स प्ले एरिया, हार्टिकल्चर आदि कामों का समावेश है. इन कामों का ठेका जेपीई एन्ड एनआईआर मुंबई को दिया गया है. स्वच्छता गृह व फुड फोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. पाथ-वे व घाट तालाब के बगल का काम भी चल रहा है. प्रवेश व्दार, सुरक्षा कक्ष व टिकट कक्ष का निर्माण कार्य पूरा होने की कगार पर है. इस समय सभागृह नेता तुषार भारतीय ने संपूर्ण कार्यों का अवलोकन किया. संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से यहां पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने, तालाब के साईड वाले हिस्से को सुरक्षा एंगल से जोडा जाए यह सभी कार्य सितंबर माह तक पूरे करने के निर्देश दिये. यह सभी काम बीओटी तत्व पर शुरु कराने हेतू विषय की मंजूरी के लिए सितंबर माह में होने वाली आमसभा में प्रस्ताव रखने के भी निर्देश दिये. इस समय शहर सुधार समिति सभापति अजय गोंडाणे, पार्षद संध्या टिकले, पार्षद ऋषि खत्री, बलदेव बजाज, शहर अभियंता रविंद्र पवार, जनसंपर्क अधिकार भूषण पुसतकर, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, प्रमोद इंगोले, अभियंता आनंद जोशी व ठेकेदार के प्रतिनिध मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button