अमरावतीमुख्य समाचार

ऑपरेशन ‘अमानत’ रहा बेहद सफल

आरपीएफ ने यात्रियों को लौटाए 51 लाख के मोबाइल व लैपटॉप

अमरावती/दि.10– मध्य रेल भुसावल विभाग के रेलवे सुरक्षाबल ने ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत मई माह में चोरी हुए 51.13 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल व लैपटॉप रेल यात्रियों को वापिस लौटाए हैं. जिसकी वजह से रेल यात्रा के दौरान चोरी जैसी वारदात का सामना करनेवाले यात्रियों को काफी राहत मिली है.
बता दें कि रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा हेतु 24 घंटे सजग रहनेवाले आरपीएफ व्दारा रेल यात्रियों के जान व माल की सुरक्षा करने के साथ ही रेलवे में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. इसके तहत ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत आरपीएफ व्दारा रेल यात्रियों की जरुरत के समय मदद की जाती है. साथ ही उनके गुम हो जाने वाले अथवा यात्रा के दौरान ट्रेन में छूट जाने वाले नकद रकम, आभूषण, मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य किमती सामान रेल यात्रियों को वापिस लौटाने का काम भी आपीएफ व्दारा किया जाता है. इसके तहत विगत मई माह में आरपीएफ ने 119 रेल यात्रियों के सामान को बरामद किया. जिसमें 51.13 लाख रुपए मूल्य के विविध सामानों का समावेश था.

Back to top button