अमरावतीमुख्य समाचार

कल से जिले में ऑपरेशन मुस्कान

खोई महिला, युवती और बच्चों की तलाश

अमरावती/दि.31- 1 नवंबर से प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जाएगा. जिले में भी इस अभियान के तहत गत कुछ वर्षो से खोए बच्चे, युवतीयां और महिलाओं की तलाश कर उन्हें परिजनों के सुपूर्द करने का प्रयत्न पुलिस करेगी. इस संबंध में आज सभी थानेदारों और अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने निर्देश दिए. अभियान एक माह चलने की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसे एएचटीयू नाम दिया गया है.
* प्रत्येक थाने में एक दल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए बच्चों और महिलाओं की तलाश हेतु सभी थाने में एक अधिकारी, एक महिला कर्मचारी और दो अन्य कर्मचारी की टीम बनाई जा रही है, जो पूरे माह सक्रिय रहेगी. 2015 से लापता प्रत्येक महिला की तलाश का प्रयास किया जाएगा. उसी प्रकार 18 साल से छोटे बच्चोें को भी इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, धार्मिक स्थल, सरकारी अस्पताल, होटल और कचरा बीनते जगहों पर तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने का प्रयास होगा.

Related Articles

Back to top button