
अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – शहर सहित जिले से लापता बच्चों को ढुंढने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ऑपरेशन मुस्कान बीते 1 जून से शुरु किया गया है. यह ऑपरेशन मुस्कान 30 जून तक जारी रहेगा. इस दौरान जिले के विविध हिस्सों से लापता हुए बच्चों को ढुंढकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
यहां बता दे कि जिले में ऑपरेशन मुस्कान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक थाने में एक टीम तैयार की गई है. यह टीम अपने अपने क्षेत्र में गुमशुदा हुए बच्चों की सूची तैयार कर उन बच्चों को ढुंढेंगे. साल 2014 से लापता बच्चों को ढुंढा जाएगा. बता दे कि साल 2014 मेें 6 लडके व 19 लडकियां लापता हुई थी. इन सभी गुमशुदा बच्चों को मुस्कान ऑपरेशन के तहत ढुंढा जाएगा. विशेष बात यह है कि नांदगांव पेठ व वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र से अब तक कोई भी बच्चा लापता नहीं हुआ है. वहीं साल 2020 में 22 लडके व 59 लडिकयां गायब हुई थी. जिसमें से केवल 4 बच्चें लापता है. वहीं बाकी सभी बच्चों को ढुंढ निकाला गया है. साल 2021 में 30 मई तक 4 लडके व 40 लडकियां लापता हुई है. इनमें से अभी भी 2 लडकियां लापता है. जबकि बाकी सभी बच्चों को मुस्कान ऑपरेशन के तहत ढुंढ निकाला गया है.