अमरावतीमुख्य समाचार

३४ बगैर नंबरप्लेट/फैंसी वाहनों पर कार्रवाई

मोटर वाहन अधिनियम के ५६० केसेस दर्ज

अमरावती/दि.१४- पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में होनेवाली चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए फैंसी नंबर प्लेट, बगैर नंबर प्लेट वाहन चलानेवाले वाहनधारकों पर कार्रवाई करने को लेकर मुहिम चलाने के आदेश दिए है.
जिसके तहत शहर यातायाता शाखा पूर्व व पश्चिम विभाग के अधिकारी पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले व अधिनस्त कर्मचारियों ने शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरू किया है. वहीं शहर के अलग-अलग जगहों पर दुपहिया वाहन चेक किए गए. इस दौरान जिन वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं थे और जिनके वाहनों पर फैंसी प्लेट थी, उन वाहनों को शहर यातायात शाखा में लाकर डिटेन किया गया. वहीं डिटेन किए गए वाहनों पर शहर यातायात विभाग की ओर से नंबर डालकर व दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर शुल्क वसूलकर वाहनों को छोड़ दिया गया. इस मुहिम के दौरान कुल ३४ बगैर नंबर प्लेट/ फैंसी नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम के तहत ५६० केसेस दर्ज कर दंड वसूलकर वाहनों को छोड़ दिया गया.

Related Articles

Back to top button