वाहनों पर मॉडीफाइड सायलेन्सर लगाए तो कार्रवाई
शहर ट्राफिक पुलिस ने किए 15 वाहन जब्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – अमरावती शहर में मॉडीफाइड सायलेन्सर लगाए हुए वाहनों के आवाज से नागरिको को बडी मात्रा में तकलीफ होती है. यह बात निदर्शन में आयी थी. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने मॉडीफाईड सायलेन्सर रहनेवाले दुपहिया वाहनों के आवाज से लोगों को बडी मात्रा में त्रासदी होती है. यह बात निदर्शन में आयी थी. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने मॉडीफाइड सायलेन्सर रहनेवाले दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई करने बाबत आदेश दिए थे. उसके अनुसार ट्रॉफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मुहीम सील की है. दुपहिया वाहन चालको ने बडी मात्रा में वाहनों के सायलेन्सर में मॉडीफिकेशन किया, ऐसा तलाशी मुहीम में पाया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 15 वाहन डिटेन कर ट्रॉफिक पुलिस कार्यालय में लाए और वाहनों का सायलेन्सर बदलकर उनसे जुर्माना वसूल कर उन्हें वाहन लौटाए गये. इसी तरह कुछ वाहन चालको ने सायलेन्सर मॉडीफाईड न करते हुए पीछे के हिस्से में मडगार्ड को होल कर वाहन की आवाज बदली. ऐसे वाहनों पर भी इस मुहीम में कार्रवाई की गई.
पुलिस आयुक्त ने वाहन चालको को आवाहन किया है कि जिन्होंने अगर अपनी दुपहिया वाहनों के सायलेन्सर मॉडीफाईड किए हो तो उसमें सुधार कर ले. मॉडीफाईड सायलेन्सर के वाहन रास्ते पर दिखाई दे तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. ऐसा पुलिस ने कहा है.