मुख्य समाचार

अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने विपक्षी कर रहे कृषि विधेयक का विरोध

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का कथन

कोल्हापुर/दि.२१ – केवल राजनीति करते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए एक-दो राजनीतिक दलों द्वारा केंद्र सरकार के कृषि विधेयक का विरोध किया जा रहा है, जबकि इन्हीं राजनीतिक दलों ने प्रत्येक चुनाव के समय इसी मुद्दे को लेकर अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था और जब उनकी सत्ता थी, तब वे इसे लागू करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखा पाये. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक चंद्रकांत पाटिल ने किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पाटिल के मुताबिक इस विधेयक की वजह से कृषि क्षेत्र नियंत्रक मुक्त हो जायेगा और किसानों की कृषि उपज को योग्य दाम मिलने के साथ ही उनका जीवनस्तर उंचा उठेगा. ऐसे में पीएम मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार ने दो विधयकों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त किया है. जिसके लिए पीएम मोदी सहित कृषि मंत्री नरेेंद्रसिंह तोमर का आभार माना जाना चाहिए. लेकिन किसान हितों की अनदेखी करते हुए कुछ राजनीतिक दल किसानों के लिए बेहद लाभकारी रहनेवाले इन कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे है. ताकि वे इस जरिये अपने राजनीतिक हितों को साध सके.

Related Articles

Back to top button