अमरावतीमुख्य समाचार

काले झंडे लगाकर केंद्र सरकार का विरोध

 प्रहार कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.26 – केंद्र सरकार की ओर से लागू किये गये तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर विगत 6 माह से किसानों व्दारा आंदोलन किया जा रहा है. 26 मई को मोदी सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है. लेकिन सरकार की ओर से किसानों के हित में कोई भी उचित निर्णय नहीं लिया गया. जिसके चलते प्रहार संगठना की ओर से चांदूर बाजार तहसील के ग्रामीण इलाकों में आज काले झंडे लगाकर केंद्र सरकार का विरोध जताया गया.
प्रहार कार्यकर्ताओंं ने अपने घरों के ऊपरी हिस्सों पर काले झंडे लगाकर किसान विरोधी केंद्र सरकार का निषेध जताया. राज्यमंत्री बच्चू कडू के मार्गदर्शन में वनीबेलखेडा प्रहार किसान संगठन के अमरावती जिलाध्यक्ष मंगेश देशमुख के नेतृत्व में गांवों के घर-घर मेें काले झंडे लगाये गये. जिसमें सुनील मोहोड़, अतुल राऊत, योगेश पाथरे, राजेन्द्र काले, सुरेश खैरकर, देवेन्द्र शेलके, अतुल शेलके, वसंत नवघरे व अन्य किसान शामिल हुए. इसी तरह प्रहार संगठन की ओर से केंद्र सरकार की कृषि नीति के खिलाफ काले झंडे लगाकर चांदूर बाजार शहर सहित जसापुर, ब्राह्मणवाड़ा, शिरजगांव बंड आदि इलाकों में निषेध जताया गया.

Related Articles

Back to top button