जीवनज्योती कालोनी में देशी शराब दुकान खोलने का विरोध
परिसरवासियों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जीवनज्योती कालोनी अंतर्गत सर्वे नं. 42 के प्लॉट क्रमांक 11 में एक हिस्सा किसी जयस्वाल नामक व्यक्ति के नाम पर है. जहां पर 15 वर्ष पहले निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जहां पर देशी शराब की चिल्लर बिक्री की दुकान शुरू होगी, ऐसी चर्चा चल रही है, जबकि यहां पर इससे पहले भी देशी शराब दुकान शुरू करने का प्रयास किया जा चुका है, लेकिन अनुमति नहीं मिलने की वजह से और परिसरवासियों द्वारा इसके विरोध में निवेदन दिये जाने के चलते यह शराब दुकान शुरू नहीं हो पायी. ऐसे में अब भी इस शराब दुकान को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन जीवनज्योती कालोनी, चैतन्य कालोनी, किरण नगर नंबर 2, प्रभा कालोनी परिसरवासियों द्वारा जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपा गया है. इस ज्ञापन में कहा गया है कि, बेनोडा परिसर सहित चैतन्य कालोनी से दस्तुरनगर चौक के बीच पहले ही शराब की दुकाने व वाईन शॉप है. जिनसे परिसरवासियों को पहले ही काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है. जबकि इसी परिसर में एक किलोमीटर के दायरे में नरसम्मा कॉलेज, साक्षरा स्कुल, स्वामी विवेकानंद कला व वाणिज्य महाविद्यालय तथा आदिवासी होस्टेल जैसी शैक्षणिक संस्थाएं है और इस परिसर से शालेय तथा महाविद्यालयीन बच्चों का बडी संख्या में आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा इसी परिसर के पास स्थित जेवड नगर परिसर में विगत दो वर्षों के दौरान हत्या की दो से तीन वारदातेें घटित हो चुकी है. ऐसे में यदि इस परिसर में देशी शराब की दुकान खोली जाती है, तो यहां अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की आवाजाही बढ जायेगी और आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओें व युवतियों का इस परिसर से गुजरना काफी मुश्किलभरा होगा. साथ ही आम लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पडेगा. अत: इस परिसर में शराब की किसी भी नई दुकान को खोलने की अनुमति न दी जाये.
ज्ञापन सौंपते समय डॉ. किशोर देशमुख, सुरेंद्र खंडेलवाल, संजय पाल, नरेंद्र पाल, एड. प्रवीण देवके, प्रशांत दलवी, डॉ. प्रफुल्ल यादव, अभिजीत घाटे, निलेश पिंगरवाडे, सुनील तिवारी, विजय शर्मा, विजय पोकले व चंद्रशेखर हिवराले आदि उपस्थित थे.