मुख्य समाचारविदर्भ

छह दिनों में ऑरेंज अलर्ट

बंगाल की खाडी में कम दबाव का क्षेत्र

नागपुर/दि.9- बंगाल की खाडी में बने कम दबाव के क्षेत्र से आगामी 17 सितंबर तक बारिश का जोर रहेगा. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया है. इसमें पुणे, ठाणे, नाशिक, सातारा, पालघर, रत्नागीरी का समावेश है. अन्य जिलों में यलो अलर्ट कायम है. मौसम विभाग ने मराठवाडा में भी अच्छी बरसात की खबर दी है. नांदेड, हिंगोली, लातूर में मध्यम बारिश का अंदाजा व्यक्त किया गया है. अगले दो दिन प्रदेश में सभी तरफ बारिश का आलम रहेगा.

Back to top button