अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा घोटाले की जांच के आदेश जारी

नगरविकास विभाग ने आयुक्त को लिखा पत्र

  • पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर ने उठाई थी मांग

अमरावती प्रतिनिधि/ दि. १६अमरावती मनपा में सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इय आशय की शिकायत कुछ दिनों पहले पूर्व पार्षद व शिवसेना के शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर द्वारा नगरविकास मंत्रालय को भेजे गये पत्र में की गई थी. इस पत्र के आधार पर नगरविकास मंत्रालय ने मनपा आयुक्त के नाम पत्र जारी करते हुए अपने स्तर पर मामले में जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किये हैं.
बता दें कि पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर ने मल्टीयूटिलिटी वाहन खरीदी और निजी शौचालय निर्माण योजना में उजागर हुए भ्रष्टाचार के मामलों का उदाहरण देते हुए नगरविकास मंत्री एकनाथराव शिंदे को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि विगत साढ़े चार वर्षों से मनपा की सत्ता संभाल रही भाजपा के कार्यकाल के दौरान मनपा में कई आर्थिक गड़बड़ियां हुई हैं, लेकिन किसी भी मामले में जांच अबतक पूर्ण नहीं हुई है. साथ ही मल्टीयूटिलिटी वाहन खरीदी तथा निजी शौचालय निर्माण योजना में उजागर हुए भ्रष्टाचार की जांच का काम भी सुस्त रफ्तार से चल रहा है. हरमकर के पत्र पर नगरविकास मंत्री शिंदे ने तुरंत ही विभाग के प्रधान सचिव को इस मामले में ध्यान देने का निर्देश दिया, जिसके उपरांत विभाग द्वारा मनपा प्रशासन को इस मामले में जांच पूरी करते हुए अपनी रिपोर्ट पेश करने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button