अवैध धंधों के खिलाफ सख्ती और कार्रवाई के आदेश
सीपी डॉ. आरती सिंह ने थानेदारों के साथ की क्राईम मिटींग
-
प्रलंबित मामलोें की जानकारी ली, जल्द डिटे्नशन का दिया निर्देश
-
सभी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की हिदायत भी दी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती qसह ने अमरावती में अपना पदभार संभालने के बाद पहली बार आयुक्तालय अंतर्गत आनेवाले सभी १० पुलिस स्टेशनों के थानेदारों की संयुक्त बैठक बुलाते हुए क्राईम मिटींग ली. जिसमें उन्होंने सभी पुलिस थानों में प्रलंबित रहनेवाले मामलों की जानकारी लेने के साथ ही लॉकडाउन व अनलॉक के दौरान कहां कितने अपराध घटित हुए, इसका ब्यौरा भी जाना. साथ ही उन्होंने दूकानों व घरों में बढती चोरी की वारदात के साथ-साथ कार व मोटरसाईकिल चोरी की लगातार बढती घटनाओं पर चर्चा करते हुए इन सभी मामलों की जल्द से जल्द पडताल करने, चोरों को पकडने और चोरी का माल बरामद करने का आदेश जारी किया. इसके अलावा उन्होंने बेहद सख्त लहजे में यह भी कहा कि, शहर के किसी भी पुलिस थाना क्षेत्र में एक भी अवैध धंधा नहीं चलना चाहिए और अवैध धंधों के खिलाफ पूरी सख्ती बरतते हुए ऐसे धंधों में लिप्त लोगोें के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके अलावा पेशे से डॉक्टर रहनेवाली शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत दी कि, वे अपने व अपने परिवारोें के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखे. साथ ही यदि उनमें कोरोना सदृश्य लक्षण महसूस होते है, तो वे तुरंत इसकी जानकारी अपने वरिष्ठाधिकारियों को देते हुए अपनी स्वास्थ्य जांच कराये. इस क्राईम मिटींग में डिसीपी यशवंत सोलंके व शशिकांत सातव, एसीपी लक्ष्मण भोजने, सोहेल भोगन, सोहेल शेख, सुहास धोत्रे व शिवाजी भोसले सहित सभी थानेदार, स्पेशल ब्रांच, क्राईम ब्रांच, आर्थिक अपराध शाखा व साईबर सेल के पीआई उपस्थित थे.