अमरावतीमुख्य समाचार

नववर्ष के पहले दिन जिलास्तरीय एक दिवसीय विजयग्रंथ महापारायण का आयोजन

2121 भाविक श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा सामूहिक महापारायण

* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी, भाविकों से उपस्थिति की अपील
अमरावती दि.7– आगामी 1 जनवरी को श्री संत वासुदेवजी महाराज वारकरी शिक्षा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान सागर वारकरी शिक्षा संस्था की ओर से स्थानीय नया कॉटन मार्केट के पीछे सरस्वती नगर के पास पंडित रामप्यारे तिवारी नगर स्थित मंगलमूर्ति सिद्धिविनायक गणपति संस्थान में जिलास्तरीय भव्य एक दिवसीय श्री गजानन महाराज विजयग्रंथ का महापारायण समारोह आयोजित किया जा रहा है. 1 जनवरी को सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक चलने वाले इस आयोजन में 2121 गजानन भक्तों द्वारा श्री गजानन महाराज विजय ग्रंथ का सामूहिक महापारायण किया जाएगा. इस आशय की जानकारी जहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में हभप आदित्य महाराज रोडे, हभप मयूर खटे, वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम नेभनानी व आशिष भांडे ने बताया कि, 1 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक चलने वाले महापारायण के पश्चात महाआरती व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. वहीं अगले दिन 2 जनवरी को सुबह 7 बजे 1,111 पुरुष भाविकों की श्रीक्षेत्र अमरावती से श्रीक्षेत्र शेगांव हेतु पैदल दिंडी रवाना होगी. जिसमें श्री संत गजानन महाराज की पालखी का समावेश किया जाएगा. इस जानकारी के साथ ही सभी गजानन भक्तों से दोनों आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आवाहन किया गया है. साथ ही जल्द से जल्द अपने नाम का पंजीयन करते हुए इस आयोजन में शामिल होने की अपील की गई है.

Related Articles

Back to top button