अमरावतीमुख्य समाचार

किला बनाओ स्पर्धा का आयोजन

१५ तक कर सकते है पंजीयन, २१ तक भेजा जा सकता है वीडियो

अमरावती/दि.७-शिवशाही महोत्सव प्रतिवर्ष उत्साह के साथ मनाया जाता है. लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते यह स्पर्धा छोटे फार्मेट में ली जाएगी. श्री शिवशाही महोत्सव व रूख्मिणी सामाजिक विकास बहुउद्देशीय मंडल की ओर से किला बनाओ स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. यह स्पर्धा दो समूहों में ली जाएगी. पहला समूह ५ से १० और दूसरा ११ से २० आयु समूह का रहेगा. इस स्पर्धा के लिए नियमावली तैयार की गई है. जिसके तहत स्पर्धक को घर में ही किला बनवाना है.
किला बनाते समय वह काल्पनिक, स्वयंम भेंट दिए गए व दिल को छू लेनेवाले राज्य के अथवा अन्य राज्यों के किले की प्रतिकृति साकार करनी होगी. किला बनाने के लिए पर्यावरण परक सामग्री का उपयोग करना पड़ेगा, स्पधा में सहभाग लेने के लिए १५ नवंबर तक पंजीयन किया जा सकता है. किलो का परीक्षण पारंपारिक पद्धति से प्रत्यक्ष घर में पहुंचकर नहीं किया जाएगा. इसके बजाए स्पर्धक द्वारा तैयार किए गए किले की प्रतिकृति, शिवशाही महोत्सव का पोस्टर हाथ में लेकर निकाली गई तस्वीर व ज्यादा से ज्यादा दो मिनट तक किलों की जानकारी देनेवाला वीडियो २१ नवंबर तक भूषण फरतोडे के वाटसएप नंबर ९८५०६७८८९२, शिवा काले के नंबर ८२७५२१७१८०, राहुल इंगोले के ८४४६९१९१८९, ओम राऊत के ८४४६७७१७१२, पंकज तायडे के ९१६८८७९९६२, स्वराज देशमुख के ९८६०८२६८६७ और विपूल टेकाडे के ८२३७७५८४७२ के नंबर पर भेज सकते है. फोटो और वीडियो का परीक्षण कर पहले तीन नंबरों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी स्पर्धकों को डिजीटल प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे.

Related Articles

Back to top button