अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाईन रेट्रो फैशन शो स्पर्धा का आयोजन

ब्लिस इवेंटस् का एक और शहाकार

  • दो ग्रुप में ली जायेगी स्पर्धा, आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – कोविड संक्रमण काल के दौरान लोगोें के सुप्त कलागुणों को मंच प्रदान करने हेतु ब्लिस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा एक के बाद एक लगातार ऑनलाईन तरीके से विभिन्न कार्यक्रम आयोजीत किये जा रहे है. जिसके तहत अब तक ऑनलाईन फैमिली डान्स स्पर्धा व सोलो डान्स स्पर्धा ली जा चुकी है. वहीं अब ऑनलाईन रेट्रो फैशन शो कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आगामी 30 जून तक प्रतिभागियों द्वारा अपने वीडियो और फोटो वॉटसऍप के जरिये भेजे जा सकते है.
15 वर्ष से कम आयुवर्ग तथा 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग ऐसे दो अलग-अलग गुटोें में आयोजीत की जा रही इस स्पर्धा में दोनों आयुगुट के लिए 3001 रूपयों का प्रथम पुरस्कार, 2001 रूपयों का द्वितीय पुरस्कार तथा 1001 रूपये का तृतीय पुरस्कार देने के साथ ही कई प्रोत्साहनपर पुरस्कार दिये जायेंगे. साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किये जायेंगे. इस स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु सभी प्रतिभागियों को अपने घर पर कैटवॉक करते हुए उसका वीडियो बनाना होगा और वीडियो सहित अपना एक पासपोर्ट फोटो आयोजकों के वॉटसऍप नंबर पर 30 जून से पहले भेजना होगा. अधिक जानकारी तथा पंजीयन हेतु भारती कलस्कर (7387677585) तथा अंकित विश्वकर्मा (7020484067) से संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button