अकोला में आग का तांडव
-
4 टिम्बर दूकानों व 5 घर जलकर खाक
-
लकड़गंज परिसर में शुक्रवार की तड़के हुआ हादसा
अकोला/ दि. 5 – रामदासपेठ पुलिस थानांतर्गत आने वाले लकड़गंज परिसर में शुक्रवार की तड़के 2.30 बजे के करीब आग का तांडव शुरु हुआ. इस आग में टिम्बर मार्केट मेंं स्थित चार दूकानों के अलावा पांच घर जलकर खाक हो गये. इस आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है. अकोला, मूर्तिजापुर, अकोट, पारस, दर्यापुर आदि इलाकों से पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पानी का फव्वारा मारकर रौद्र रुप धारण कर चुकी आग पर काबू पा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अकोला शहर के मध्यवर्ती परिसर में लक़गंज परिसर है. यहां पर शुक्रवार के तड़के अचानक आग लग गई. यहां पर लकड़ियों का कामकाज चलता है. जिसके चलते जब यहां पर आग लगी, तब यहां पर रखी लकड़ियों ने आग पकड़ ली और आग तेजी से फैलती गई. इस आग में विदर्भ टिम्बर, दुर्गेश टिम्बर,डेहनकर टिंबर मर्चंट, नूर टिंबर मर्चंट की दूकानें जलकर खाक हो गई वहीं तीन घर भी आग में जलकर खाक हो गये. आग लगने की घटना के बाद नागरिकों ने तुरंत दमकल विभाग को इस बात की सूचना दी. लेकिन दमकल के वाहन पहुंचने में देरी हो गई. दमकल विभाग के वाहन पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की जानकारी मिलते ही अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम, रामदास पेठ पुलिस थाने के थानेदार गजानन गुल्हाने, मनपा प्रतिपक्ष नेता साजिद खान पठान, इरफान खान सहित रामदासपेठ पुुलिस के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. रामदास पेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.