मुख्य समाचारविदर्भ

हिंगणा एमआयडीसी के स्पेसवूड कंपनी में आग का तांडव

देढ़ घंटे से आग बुझाने में जुटी फायरब्रिगेड की टीम

नागपुर/दि.२९- यहां के हिंगणा एमआईडीसी परिसर में स्थित एक फर्निचर कंपनी में आज दोपहर साढे चार बजे के करीब आग लग गयी. यहां बता दें कि नागपुर में स्पेसवूड नामक कंपनी है. इस कंपनी में मंगलवार को आग का तांडव होने से हडकंप मच गया.
आग पर काबू पाने के लिए नागपुर मनपा की फायरबिग्रेड की टीम ने पानी का फव्वारा मारना शुरू किया है. आग ने रौद्र रुप धारण किया है. जिससे दूर-दूर तक धुंआ उठने लगा था. इस आगजनी में कोई भी जीवित हानी के समाचार नहीं है. जिस कंपनी में आग लगी वहां पर बड़े पैमाने में लकडा था. इसीलिए आग फैल गयी है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. बीते देढ घंटे से दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे है.

Back to top button