अमरावतीमुख्य समाचार

चार दिनों में रास्तों व शहर की अन्य समस्याएं सुलझायी जाएं

मनसे ने निगमायुक्त व निर्माण कार्य अभियंता को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – बार बार निवेदन देने के बावजूद भी सफाई, रास्ते के गड्ढें, कचरे के ढेर की समस्याएं जस की तस है. यह समस्याएं चार दिनों के भीतर सुलझाई नहीं जाने पर मनसे की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. इस संबंध में मनसे व्दारा मनपा आयुक्त और सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि शहर की अनगिनत समस्याओं को लेकर मनपा व निर्माण कार्य विभाग को बार बार निवेदन देकर भी निवेदन की दखल नहीं ली जा रही हेै. शहर में सफाई का अभाव अब भी नजर आ रहा है. रास्तों पर जानलेवा गड्ढे बने हुए है, कचरों के ढेर जगह-जगह नजर आ रहे है, लेकिन मनपा व निर्माण कार्य विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते मनसे की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर संगठक प्रवीण डांगे, मनविसे शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, शहर अध्यक्ष महिला वृंदा मुक्तेवार, राज्य कार्यकारिणी वेदांत तालन, शहर सचिव बबलू आठवले, रोशन शिंदे, विक्की शेठे, रोशन धोटे, निखिल बिजवे सचिन नवले आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button