…वर्ना मनपा कर्मचारी कल से हडताल पर
आज शाम कर्मचारियों की बैठक में लिया जाएगा निर्णय
अमरावती/दि. 13- मनपा कर्मचारियों ने बुधवार 14 फरवरी से अपनी विविध प्रलंबित मांगो को लेकर बेमियादी हडताल पर जाने का निर्णय लिया था. लेकिन मनपा आयुक्त द्वारा कर्मचारियों का 6 वें वेतन आयोग का बकाया एकमुश्त अदा करने का निर्णय लिए जाने के बाद कर्मचारियों में संभ्रम की स्थिति हैं. ऐसे में मनपा आयुक्त देवीदास पवार द्वारा चर्चा के लिए न बुलाए जाने से कल से कर्मचारियों के हडताल पर जाने की संभावना हैं. लेकिन इस संबंध में आज शाम मनपा कर्मचारियों की बैठक के बाद इस बाबत निर्णय लिए जाने की जानकारी मनपा कर्मचारी संगठना के सचिव प्रल्हाद कोतवाल ने दी.
मनपा कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठना ने 10 दिन पूर्व ही मनपा आयुक्त को लिखित रुप से पत्र देकर 14 फरवरी से बेमियादी कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी थी. कर्मचारियों का कहना था कि, 14 दिसंबर 2023 को जब उन्होंने अपनी मांगो को लेकर बेमियादी हडताल शुरु की थी तब 19 दिसंबर को मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने लिखित रुप से 6 वें वेतन आयोग का बकाया और 7 वें वेतन आयोग की रकम अदा करने का आश्वासन दिया था. कर्मचारियों को हडताल पर जाने में एक दिन शेष रहते मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने सभी कर्मचारियों की 6 वें वेतन आयोग की बकाया रकम 1 करोड 75 लाख रुपए एकमुश्त अदा करने का निर्णय लिया हैं. लेकिन 7 वें वेतन के अभी भी ढाई करोड रुपए बकाया हैं. इस संबंध में अब तक मनपा आयुक्त ने कोई जवाब नहीं दिया हैं और संगठना के पदाधिकारियों को अब तक चर्चा के लिए नहीं बुलाया हैं. यदि आज शाम तक आयुक्त द्वारा इस संबंध में कर्मचारियों के साथ बैठक नहीं की गई तब संगठना के पदाधिकारी और कर्मचारियों की शाम को बैठक लेने के बाद कल से हडताल शुरु करने बाबत निर्णय लिया जानेवाला हैं. संगठना के सचिव प्रल्हाद कोतवाल ने बताया कि, शाम को बैठक के बाद कल से मनपा कर्मचारियों की हडताल बाबत निर्णय लिया जाएगा.