अमरावतीमुख्य समाचार

…अन्यथा किया जायेगा रेल रोको आंदोलन

महानगर यात्री संघ ने इसी माह में मुंबई ट्रेन शुरू करने की मांग की

  • अनिल तरडेजा ने मध्य रेल्वे के जीएम से मुलाकात का समय भी मांगा

  • अंबा एक्सप्रेस बंद रहने से हो रहा करोडों का नुकसान, व्यवसाय भी प्रभावित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत 23 मार्च से समूचे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. जिसके तहत सार्वजनिक आवागमन के सभी साधनों को अपनी-अपनी जगह रोकते हुए यात्री परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया गया था. जिसके चलते अमरावती से मुंबई के बीच चलनेवाली अमरावती मुंबई अंबा एक्सप्रेस भी बंद कर दी गई थी. वहीं अब अनलॉक की प्रक्रिया के तहत जहां एक ओर समूचे देश में सार्वजनिक परिवहन के साधनों की सेवाओं को बहाल करते हुए कई रूटों पर रेल सेवा शुरू की गई है. वहीं अब तक अमरावती-मुंबई ट्रेन को शुरू किये जाने के संदर्भ में भारतीय रेल्वे बोर्ड व मध्य रेल विभाग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में जहां एक ओर विगत आठ माह से यह ट्रेन बंद रहने के चलते रेल्वे को करोडों रूपयों के नुकसान का सामना करना पड रहा है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यवसायियों व उद्योजकोें को भी अच्छीखासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इस बात के मद्दनेजर महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने मध्य रेल्वे के महाव्यवस्थापक से मुलाकात हेतु समय मांगने के साथ ही चेतावनी दी है कि, यदि जारी माह के अंत तक अमरावती-मुंबई ट्रेन शुरू नहीं की गई तो दिसंबर माह में बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया जायेगा.
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल को जानकारी देते हुए महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष व रेल्वे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिती के सदस्य अनिल तरडेजा ने कहा कि, जिस तरह मुंबई-हावडा सहित देश के विभिन्न रेल रूटों पर विशेष रेलगाडियों के तौर पर यात्री रेल सेवा बहाल कर दी गई है, उसी तरह अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस को भी सप्ताह में कम से कम तीन दिन चलाया जाना चाहिए. अनिल तरडेजा के मुताबिक कोरोना काल के पहले सप्ताह में रोजाना दोनों ओर से चलायी जानेवाली अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस को यात्रियों की ओर से हमेशा ही बेहतरीन प्रतिसाद मिलता रहा है और यह ट्रेन हमेशा हाउसफुल्ल ही चली है. साथ ही इस ट्रेन की वजह से अमरावती सहित आसपास के शहरों व जिलों में रहनेवाले लोगों के पास मुंबई जाना-आना करने के लिए एक सुविधाजनक साधन भी उपलब्ध था, लेकिन कोरोना काल की वजह से यह रेल सेवा बंद कर दी गई, जो अब तक बंद ही पडी है. ऐसे में जहां एक ओर इस रेल्वे रूट पर रेल विभाग को कराडों रूपयों का नुकसान उठाना पड रहा है, वहीं दूसरी ओर अमरावती शहर व जिले सहित संभागवासियों को भी मुंबई आने-जाने के लिए काफी समस्याओं और दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इसमें भी विशेष तौर पर स्थानीय व्यवसायी व उद्योजक खासे प्रभावित हो रहे है. जिन्हें अपने व्यापार-व्यवसाय के संदर्भ में काफी नुकसान उठाना पड रहा है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, इस रूट पर रेल सेवा बहाल की जाये, ताकि रेल्वे की आय भी शुरू हो और रेल यात्रियों को भी सुविधा हो.
अनिल तरडेजा के मुताबिक उन्होंने इससे पहले अमरावती-मुंबई ट्रेन को शुरू करने के संदर्भ में मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक से आग्रह किया था और उन्होंने भी इस रेलगाडी को यात्रियों की ओर से मिलनेवाले प्रतिसाद को ध्यान में रखते हुए इस गाडी को शुरू करने की सिफारिश के साथ एक प्रस्ताव रेल्वे बोर्ड को भेजा था, लेकिन बोर्ड द्वारा इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया है. ऐसे में उन्होंने मध्य रेल महाप्रबंधक से प्रत्यक्ष मुलाकात हेतु समय मांगा है, और वे जल्द ही उनसे मुलाकात करने मुंबई भी जायेंगे. इस जानकारी के साथ ही अनिल तरडेजा ने यह चेतावनी भी दी कि, यदि आगामी 30 नवंबर से पहले अमरावती-मुंबई ट्रेन को शुरू नहीं किया गया, तो दिसंबर माह में बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया जायेगा.

  • जबलपुर ट्रेन के लिए भी प्रयास शुरू

अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस के साथ ही महानगर यात्री संघ द्वारा अमरावती-जबलपुर ट्रेन को भी शुरू किये जाने के संदर्भ में प्रयास किये जा रहे है. यह जानकारी देते हुए अनिल तरडेजा ने बताया कि, कोरोना काल के दौरान बंद की गई जबलपुर ट्रेन अब जबलपुर से नागपुर तक ही चलायी जा रही है. ऐसे में इस ट्रेन को अमरावती तक चलाने में क्या दिक्कत है. यह समझ से परे है, जबकि अमरावती से इस ट्रेन को अच्छाखासा ट्राफिक मिला करता था. वहीं कोई ट्राफिक नहीं रहने के बावजूद शुरू की गई अमरावती-तिरूपति ट्रेन को आंधप्रदेश से वास्ता रखनेवाले केंद्रीय रेल्वे राज्यमंत्री के दबाव में आकर शुरू किया गया है. जबकि इस ट्रेन से रेल्वे विभाग को कोई विशेष आय भी नहीं हो रही. वहीं दूसरी ओर अमरावती-मुंबई व अमरावती-जबलपुर जैसी कमाईवाली ट्रेनों को नहीं चलाया जा रहा.
बॉक्स, फोटो सांसद नवनीत राणा
* सांसद नवनीत राणा से मिला साथ व सहयोग का आश्वासन
अनिल तरडेजा के मुताबिक उन्होंने इस संदर्भ में जिले की सांसद नवनीत राणा से भी बात की है और उन्हें रेल विभाग को हो रहे नुकसान के साथ-साथ अमरावतीवासियों को हो रही तकलीफ के बारे में बताया है. जिसे सांसद नवनीत राणा ने बेहद गंभीरता से लिया है और अमरावती-मुंबई व अमरावती-जबलपुर ट्रेन को जल्द से जल्द शुरू करवाने हेतु आवश्यक प्रयास करने का आश्वासन दिया है.

Related Articles

Back to top button