अमरावतीमुख्य समाचार

अन्यथा विद्यापीठ को ताला लगा देंगे

छात्रों को न्याय नहीं मिलने पर विद्यापीठ को ताला जडने की दी चेतावनी

  • युवा स्वाभिमान के विद्यार्थी संगठन अध्यक्ष अनुप अग्रवाल की चेतावनी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – अमरावती विद्यापीठ की सभी परीक्षाओं को अनिश्चित काल के लिए फिर से टाल दिया गया है. परीक्षाएं अचानक स्थगित कर दिये जाने से छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. विद्यापीठ की ओर से लगातार अपनी लचर कार्यप्रणाली का परिचय दिया जा रहा है. लेकिन विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से कोई भी सुधार की गुंजाईश नहीं दिखाई दे रही है. इसलिए अमरावती विद्यापीठ की ओर से छात्रों के साथ की गई धोखाधडी को लेकर विद्यापीठ के कुलगुरु, परीक्षा नियंत्रक और एप बनाने वाले कंपनी मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की गई. अन्यथा युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से विद्यापीठ को ताला जडने की चेतावनी दी गई है.
यहा बता दे कि, अमरावती विद्यापीठ ने पुन: तकनिकी खामियों के चलते परीक्षाओं को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. परीक्षा से संदर्भ में आने वाली अडचनों को सुलझाने के लिए दिये गये सभी नंबर भी नॉट रिचेबल दिखाई दे रहे है. जिससे लाखों छात्र दुविधा में गिर गये है. नियोजन के अभाव में निर्णय लिये जा रहे है. जिसके चलते विद्यापीठ के कार्यशैली पर भी सवालिया निशाना उठने लगे है. छात्रों का शैक्षणिक नुकसान करने वाले विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत देशमुख, एप बनाने वाले कंपनी के मालिक राहुल नरवाडे के खिलाफ धारा 420, 120 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग विद्यार्थी स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष अनुप अग्रवाल ने की है.

University-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button