अमरावतीमुख्य समाचार

… अन्यथा मनपा के खिलाफ किया जायेगा तीव्र आंदोलन

 युवा स्वाभिमान पार्टी ने दी प्रशासन को चेतावनी

  • ठेका नियुक्त कर्मियों की निविदा प्रक्रिया पर उठाया आक्षेप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – गत रोज मनपा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण व गोपनीय रहनेवाली निविदा प्रक्रिया समिती को महापौर चेतन गावंडे व स्थायी समिती सभापति सचिन रासने द्वारा कार्यालयीन समय के बाद रात 8 बजे बुलाकर मनुष्यबल निविदा अपने नजदीकी व्यक्ति को देने हेतु कहा गया. जिसका निषेध करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि, इस पूरे मामले को लेकर स्पष्टीकरण दिया जाये. अन्यथा युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा मनपा प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, अमरावती के प्रथम नागरिक रहनेवाले महापौर चेतन गावंडे द्वारा यदि कोविड संक्रमण काल के दौरान आम जनता के लिए ऐसे ही ज्यादा समय काम किया गया होता, तो अमरावती शहर में कोविड संक्रमण को जल्द ही खत्म करने में सहायता मिली होती. किंतु ऐसा करने की बजाय मनपा पदाधिकारी केवल अपने आर्थिक फायदे के लिए ही काम करते रहे. यह बात कल हुई बैठक से पूरी तरह स्पष्ट हो गई है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, निविदा पडताल समिती के अध्यक्ष तथा सभी सदस्यों से कल हुई बैठक की रिपोर्ट मांगी जाये. साथ ही निविदा प्रक्रिया की गोपनियता का भंग करने के चलते सभी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाये, अन्यथा युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा मनपा प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जावरे, वरिष्ठ मार्गदर्शक सत्येंद्रसिंह लोटे व गणेशदास गायकवाड, शहर उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा व प्रवीण मोखले, शहर सचिव बालू इंगोले, हॉकर्स यूनियन शहर अध्यक्ष गणेश मारोडकर, हेल्पलाईन अध्यक्ष सद्दाम हुसैन तथा गणेश राजगुरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button