अमरावतीमुख्य समाचार

हमारा मकसद दिव्यांगो को अपने पैरो पर खडा करना- विनय खटावकर

9 व 10 दिसंबर को मुफ्त दिव्यांग शिवीर

गेल इंडिया के सहयोग से श्री जलाराम सत्संग मंडल व श्री गुजराजी समाज का आयोजन
पत्रपरिषद में आयोजकों ने दी जानकारी
अमरावती/दि.30 – अक्सर देखा जाता है कि किसी दिव्यांग को कुबडी, बैसाखी व व्हिल चेयर देने के बाद वह उसका आदि हो जाता है. वह आम नागरिकों की तरह चल फिर नहीं पाता है. मगर हमारी संस्था की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है. देश के प्रत्येक दिव्यांग को कृत्रिम हाथ-पैर देकर उसे उसके पैरों पर खडा कर स्वालंबी बनाया जा सके. इसके लिए गेल इंडिया लि. व्दारा सीएसआर सहायता अंतर्गत भारत विकास परिषद विकलांग केंद्र पुणे के रौप्य महोत्सव वर्ष में विश्व अपंग दिन निमित्त श्री जलाराम सत्संग मंडल अमरावती व श्री गुजराती समाज की ओर से मुफ्त दिव्यांग शिवीर का आयोजन 9 व 10 दिसंबर को बडनेरा रोड स्थित भक्तीधाम किया जा रहा है. इस शिवीर के माध्यम से दिव्यांगो को अत्याधुनिक कृत्रिम मॉड्युलर पैर व हाथ तथा क्लीपर का वितरण किया जाएगा. इस आशय की जानकारी एक पत्रपरिषद व्दारा विकलांग केंद्र प्रमुख पुणे के विनय खटालकर ने दी.
स्थानीय राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में गुरुवार को आयोजित पत्रपरिषद में आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया की भारत विकास परिषद विकलांग केंद्र पुणे यह एक राष्ट्रव्यापी स्वयं सेवी संस्था है. जो भारतीय नागरिकों के सर्वांगीण उन्नती के लिए कार्य करती है. जो राष्ट्रभाव, राष्ट्रीय एकात्मता जागृत करने सेवा व संस्कार क्षेत्र में निस्वार्थ रुप से कार्य करने वाली संस्था है. विकलांगों के लिए यह यह निरंतर 25 वर्षो से कार्य करती आ रही है. जिसके चलते संस्था की ओर से गेल इंडिया लि. के सीएसआर निधी अंतर्गत अमरावती में श्री जलाराम सत्संग मंडल व श्री गुजराती समाज की ओर से 9 व 10 दिसंबर को बडनेरा रोड स्थित भक्तीधाम में सुबह 10 बजे से दिव्यांगो के लिए मुफ्त शिवीर का आयोजन कर रही है. इस शिवीर के माध्यम से दिव्यांग बंधुओं के हाथ व पैरों के नाप लिए जाएगे. जिनका नाप लेने के बाद फरवरी के पहले सप्ताह में कृत्रिम मॉडल पैर, हाथ व क्लिपर का वितरण किया जाएगा. शिवीर में पंजीयन कराने के लिए अनिरुध्द पाटणकर 9545504964, राजेन्द्र पाध्ये 9552618900 पर संपर्क कर सकते है. शिवीर में पहले से ही पंजीयन कराने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा. शिवीर का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे किया जाएगा. शिवीर शाम 4 बजे तक चलेगा. शिवीर में आने वाले दिव्यांग व उनके साथी के लिए भोजन, चाय व अन्य सुविधाएं रखी गई है. शिवीर में पहले दिन 9 दिसंबर शनिवार को 200 व दुसरे दिन रविवार को बाकी अन्य पंजीकृत दिव्यांगो का माप लिया जाएगा. शिवीर में जलाराम सत्संग मंडल (भक्तीधाम) व गुजराती समाज अमरावती सहित भारत विकास परिषद अमरावती शाखा, सक्षम संस्था अमरावती, स्वालंबी भारत अभियान,सहकार भारती सहित अन्य संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है. पत्रपरिषद में जानकारी देते समय विकलांग केंद्र प्रमुख पुणे के विनय खटावकर, जलाराम सत्संग मंडल, गुजराती समाज के दिलीपभाई पोपट, गेल इंडिया संचालक रविकांत कोल्हे, भारत विकास परिषद अध्यक्ष अतुल भारव्दाज, सक्षम संस्थाध्यक्ष राम प्रकाश गिल्डा, शिवीर व्यवस्था प्रमुख अमृतभाई पटेल, शशांक देशपांडे, डॉ. नंदकिशोर लोहाना आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button