
दि.१३ मुंबई- इस समय बिहार में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये पुल गिर रहे है, लेकिन हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है और राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करेगी, क्योंकि हमारे सभी पुल पूरी तरह से मजबूत है. इस आशय का प्रतिपादन शिवसेना नेता तथा सांसद संजय राउत द्वारा किया गया. गुरूवार को एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के समर्थन से सीएम उध्दव ठाकरे की सरकार पांच वर्ष चलेगी. इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, सीएम उध्दव ठाकरे की सरकार के पास १७० विधायकों का समर्थन है. अत: सरकार को कोई खतरा नहीं है. वहीं जब उनसे शरद पवार द्वारा अपने पौत्र पार्थ पवार को लेकर दिये गये बयान के संदर्भ में पूछा गया कि, उस बयान की वजह से डेप्यूटी सीएम अजीत पवार नाराज है, तो सांसद संजय राउत ने कहा कि, शरद पवार ने अपने पौत्र को लेकर जो कहा है, वह उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है.