-
दो गौवंश मृत मिले
-
तिवसा व जिला यातायात शाखा की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – जिले में गौवंश तस्करी पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके अवैध रुप से बाहरी जिलों से अमरावती जिले में गौवंश कटाई के लिए लाये जा रहे है. गौवंश तस्करी को रोकने के लिए पुलिस भी अब पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है. शुक्रवार को तिवसा पुलिस और जिला यातायात शाखा की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए ममदापुर फाटे पर गोैवंश से लदे कंटेनर को पकडा. इस कंटेनर में 32 गौवंश ठुसे पाये गए. इन गौवंश को कंटेनर से बाहर निकालने के बाद दो गौवंश मृत मिले. वहीं 30 गौवंश को छुडाकर गौरक्षण में रखा गया.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुर से अमरावती की दिशा में कंटेनर नंबर एमएच 40/बीजी 0884 में अवैध रुप से गौवंश भरकर ले जाया जाने की गुप्त सूचना जिला शाखा की टीम को प्राप्त्ा हुई थी. यह शिकायत मिलते ही जिला यातायात शाखा की टीम ने तिवसा पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार के तडके 4 बजे के करीब ममदापुर फाटे पर नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय नागपुर से अमरावती की दिशा में आने और जाने वाले सभी छोटे बडे वाहनों की तलाशी लेना शुरु किया गया. इस समय नागपुर से आ रहे कंटेनर को रोका गया. कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें गौवंश ठुंसकर भरे पाये गए. इसके बाद पुलिस ने कंटेनर चालक नागपुर निवासी वनवास मेश्राम और निजाम अन्सारी मोहम्मद नासीर को हिरासत में लिया. दोनों से गौवंश के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. इस दौरान कंटेनर में ठुंसे पडे गौवंश को बाहर निकाला गया. कंटेनर में 32 गौंवश थे. जिनमें से 2 गौवंश मृतावस्था में मिले. इस कार्रवाई में 3 लाख रूपए मूल्य के गौवंश व कंटेनर सहित 13 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, डिवायएसपी जितेंद्र जाधव, तिवसा की पुलिस निरीक्षक रिता उईके, जिला यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक सुनील वायदंडे के मार्गदर्शन में यातायात शाखा के एचसी शंकर मावसे, एनपीसी प्रदीप रायबोले, एनपीसी रमेश हलामी, पीसी अभिजित अंबाडकर, तिवसा पुलिस थाने के एपीआई विवेकानंद भारती, पीएसआई राजेश पांडे, पीसी भूषण चंदेल, प्रवीण चव्हाण, युवराज नितोने ने की है.