अमरावतीमुख्य समाचार

जनता कर्फ्यू में भी बिनधास्त ‘आउटींग‘

  • धडल्ले से हो रहा नियमों का उल्लंघन

  • कोरोना के खौफ से बेअसर युवा जोश

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.१७ – इस समय जहां एक ओर कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बढता जा रहा है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा प्रति सप्ताह के अंत में दो दिनों का जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इतने बिनधास्त तरीके से घुम-फिर रहे है, मानों कही किसी बीमारी का कोई खतरा ही नहीं है. यहीं वजह है कि, शनिवार १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तथा रविवार १६ अगस्त के साप्ताहिक अवकाश पर कुछ अति उत्साही लोगोें ने अपनी छुट्टियों का उपयोग करते हुए ‘आउटिंग‘ का आनंद लिया और इस दौरान कई स्थानों पर कोरोना को लेकर जारी नियमों का खुलेआम उल्लंघन हुआ. बता दें कि, विगत दो-तीन दिनों से जिले में लगातार बारिश जारी है. जिसकी वजह से जिले के अप्पर वर्धा बांध सहित बगाजी सागर, पूर्णा और शहानूर प्रकल्प से जलनिकासी शुरू की गई है. वहीं दूसरी ओर जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बडा सुहाना हो गया है. ऐसे में कई लोगों ने अपनी दो दिनों की छुट्टियों का आनंद उठाने के लिए ऐसे स्थानों पर घुमने-फिरने का प्लान बनाया और दोनों दिन ऐसे स्थानों पर लोगों की काफी भीडभाड देखी गयी. इसमें भी युवाओं की संख्या बेहद उल्लेखनीय रही. शनिवार व रविवार को जिले में ऐसे सभी स्थानों पर जाने हेतु झूंड की श्नल में निकले युवाओं के वाहन सडकों पर दौडते दिखाई दिये. जिनमें से अधिकांश लोग बिना मास्क पहने ही घुम रहे थे. हालांकि शहर के बाहर कुछ स्थानों पर वाहनों की जांच की जा रही थी, लेकिन अधिकांश स्थानों पर किसी तरह की कोई जांच नहीं हो रही थी. जिसकी वजह से सभी लोग बेखौफ और बिनधास्त घुम रहे थे. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय पर्यटन नगरी चिखलदरा में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग चिखलदरा के आसपास के क्षेत्रों सहित कोलकास, मेलघाट व घटांग जैसे मेलघाट में शामिल रहनेवाले स्थानों पर घुमते देखे गये. वहीं कई लोगों ने चांदूर रेल्वे मार्ग स्थित पोहरा के जंगल तथा मालखेड तालाब सहित छत्री तालाब व भानखेडा के जंगलों में घुमकर जंगल सफारी का आनंद लिया.

Related Articles

Back to top button