दर्यापुर में नहीं चलेगा ‘बाहरी पार्सल’
पूर्व सांसद नवनीत राणा का भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कथन
* अचलपुर, मेलघाट व तिवसा में भी इस बार ‘कमल’ खिलने का किया दावा
अमरावती/दि.7 – आगामी विधानसभा चुनाव हेतु राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा अमरावती जिले की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही हम भी अमरावती जिले की अधिक से अधिक सीटों को भाजपा के कोटे में रखते हुए सभी सीटों पर जीत हासिल करने का प्रयास कर रहे है. जिसके चलते हमने पार्टी नेतृत्व को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है और साफ तौर पर बता दिया है कि, इस बार दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में हमें ‘बाहरी पार्सल’ नहीं चलेगा तथा पार्टी को अपने किसी स्थानीय कार्यकर्ता को ही टिकट देनी होगी. साथ ही साथ यदि पार्टी द्वारा स्थानीय स्तर पर अपने पदाधिकारियों की भावनाओं का सम्मान किया जाता है, तो इस बार दर्यापुर सहित मेलघाट, अचलपुर व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में भी ‘कमल’ जरुर खिलेगा. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा आज दर्यापुर क्षेत्र में आयोजित भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में किया गया.
इस बैठक में भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा कहा गया कि, आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई नेताओं का अभी से ही ‘इधर से उधर’ होना शुरु हो गया है. लेकिन अपने स्वार्थ के लिए अपनी पार्टी व विचारधारा को बदलने वाले नेताओं की असलियत को अब जनता समझ चुकी है. ऐसे में पार्टी बदलने वाले मेलघाट के विधायक को इस बार जनता घर पर बैठाएगी तथा मेलघाट से भाजपा का प्रत्याशी जीतेगा. इसी तरह विगत 10 वर्षों से दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में कही पर भी दिखाई नहीें देने वाले और लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गद्दारी करने वाले ‘बाहरी पार्सल’ की दाल इस बार भाजपा पदाधिकारियों द्वारा दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में गलनी नहीं दी जाएगी. बल्कि दर्यापुर में किसी स्थानीय भूमिपूत्र को ही पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाया जाएगा. इसके साथ ही अचलपुर एवं तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में भी पार्टी द्वारा अपने चुनावी चिन्ह पर प्रत्याशी खडे किये जाएंगे और दोनों सीटों पर पार्टी प्रत्याशी की जीत होगी.