3 लाख से ज्यादा किसानों का बकाया बिजली बिल माफ
फिर 12 लाख से ज्यादा किसानों के बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया शुरु
-
विदर्भ के 45 हजार 752 किसानों का समावेश
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 13 – राज्य सरकार ने कृषि पंप विद्युत नीति का लाभ 3 लाख 14 हजार 255 किसानों को दिया है. उनके बकाया बिजली बिल माफ किये गए हैं. अभी भी 17 लाख 74 हजार 192 किसानों को का बिजली बिल माफ करने की कार्रवाई शुरु है. इसमें से 45 हजार से ज्यादा किसान विदर्भ के हैं.
उर्जामंत्री नितीन राउत ने मार्च से इस योजना की शुरुआत की. उसके अंतर्गत 44 लाख 43 हजार 247 किसानों को कृषि पंप का बिजली बिल माफ करने की संधी हैैं. इन किसानों पर 45,779 करोड 26 लाख रुपए बिल बकाया हैं. किसानों ने इस योजना का लाभ लिया तो उनका विलंब शुल्क व ब्याज में भी छुट मिलेगी. यह छुट 15 हजार 949 करोड 90 लाख की हैं. राज्य में 3 लाख 14 हजार 255 किसानों ने बकाया 50 प्रतिशत व वर्तमान में आया हुआ बिजली बिल भरकर बकाया बिजली बिल से मुक्त हुए हेै. इन किसानों के पास 899 करोड 79 लाख रुपए बकाया थे. 584 करोड 70 लाख रुपए उन्होेंने भरे हैं. 449 करोड 93 लाख रुपए उनके माफ किये गए हेै. इसी प्रकार से राज्य के 12 लाख 74 हजार 192 किसानों का बकाया बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया शुरु है. इन किसानों ने वर्तमान बिल के 1289 करोड 2 लाख रुपए भरे हैं. इन किसानों को अब बकाया रहने वाले बिल की 50 प्रतिशत रकम 31 मार्च 2022 तक भरनी है. महावितरण के व्यवस्थापकीय निदेशक विजय सिंघल ने इस योजना का लाभ किसानों को लेने का आह्वान किया है.
-
सर्वाधिक किसान पुणे के
योजना का लाभ लेने वाले सर्वाधिक 1 लाख 64 हजार 813 किसान पुणे विभाग के हैैं. कोकण विभाग के 89,422 किसान हेैं तथा विदर्भ के 45,752 किसानों का इसमें समावेश हैं. वहीं औरंगाबाद विभाग के 14,268 किसानों ने योजना का लाभ लिया हैं.