
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२– राज्य के सभी समता दूतों का बार्टी अंतर्गत समावेश कर उनका पांच महीनों का बकाया मानधन तत्काल दिया जाए ऐसी मांग संगठना द्वारा जिलाधिकारी से की गई. संगठना द्वारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया. जिसमें कहा गया है कि सामाजिक न्याय विभाग के अनुसूचित जाति जमाती द्वारा चलायी जा रही योजना राज्य की विविध घटकों तक तहसील से प्रदेशस्तर तक पहुंचाने का काम कम समय में समता दूतों द्वारा किया जा रहा है.
राज्य के प्रत्येक जिले में समता दूत जवाबदारी से कोरोना काल में भी सतत सेवा दे रहे है. किंतु उन्हें पिछले पांच महीनों से मानधन नहीं दिया गया. जिसकी उन पर कर्ज का बोझ बढ गया है, और भूखो मरने की नौबत आन पडी है. समता दूतों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें मानधन दिया जाए और उनका समावेश बार्टी में किया जाए ऐसी मांग जिला समता दूतों द्वारा की गई. उन्होंने इस आशय की प्रतिलिपी राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सामाजिक न्यायमंत्री, प्रधान सचिव महाराष्ट्र प्रदेश को भी भिजवायी.