अमरावतीमुख्य समाचार

ऑक्सिजन पार्क का पालकमंत्री ठाकुर के हाथों हुआ लोकार्पण

इंतजार की घडियां समाप्त...

  •  शहर की सुंदरता में लगे चार चांद

  • अब होगा जैवविविधता का संवर्धन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – शहर के पूर्वी हिस्से से होकर गुजरनेवाले मिनी बायपास रोड से सटकर फ्रेजरपुरा व कांग्रेस नगर के निकट बनाये गये ऑक्सिजन पार्क का शनिवार 24 जुलाई को जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों लोकार्पण करते हुए शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही विगत लंबे समय से ऑक्सिजन पार्क के लोकार्पण को लेकर किया जा रहा इंतजार खत्म हो गया है. इस ऑक्सिजन पार्क का लोकार्पण करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, किसी समय डम्पिंग ग्राउंड के तौर पर प्रयोग में लायी जानेवाली और बेकार पडी जमीन को एक आकर्षक उद्यान में रूपांतरित करना एक तरह से जैवविविधता के संवर्धन का बेहतरीन उदाहरण है. जिससे अमरावती शहर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे.
इस ऑक्सिजन पार्क का लोकार्पण करते समय सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोडके व बलवंत वानखडे, शिक्षक विधायक किरण सरनाईक, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, जिलाधीश पवनीत कौर, मुख्य वन संरक्षक ज्योती बैनर्जी, उपवन संरक्षक चंद्रशेखरन बाला, सामाजिक वन संरक्षक डी. पी. निकम तथा सहायक वन संरक्षक ज्योती पवार आदि उपस्थित थे. इस समय अपने संबोधन में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, करीब पांच एकड का यह वनक्षेत्र यहां पर कोई वृक्ष नहीं रहने की वजह से लगभग बंजर पडा हुआ था और इस जगह का प्रयोग डम्पिंग ग्राउंड के तौर पर किया जा रहा था, लेकिन वनविभाग द्वारा इसे एक आकर्षक उद्यान में रूपांतरित किया गया है. ऐसे में शहर के लिहाज से सौंदर्यीकरण व प्रदूषण नियंत्रण के साथ-साथ एक आकर्षक पर्यटन स्थल का निर्माण हुआ है, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने वनविभाग से आवाहन किया कि, जिले के विभिन्न शहरों व गांवों के आसपास खाली पडी जमीन पर ऐसे ही वनोद्यान स्थापित करने का नियोजन किया जाये.

Related Articles

Back to top button