अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पी.आर. पोटे पाटील अभियांत्रिकी के

सात विद्यार्थियों का नीलेश आयटी में प्लेसमेंट

अमरावती/ दि. 10-पी.आर. पोटे पाटील अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय अमरावती में हाल ही में वडोदरा, गुजरात की नीलेश आयटी सोलूशन (नी.ट.स) प्रा. लि. कंपनी का कैम्पस ड्राइव्ह हुआ. नीलेश आयटी सोलुशन कंपनी के लिए कॉलेज के सात विद्यार्थियों का कंपनी में चयन हुआ है.
चुने गये विद्यार्थियों में अर्पिता डोलस, महेश घोंगडे, गुंजन लोंढे, यश जाधव, शिवेण कराड, ओमभूषण अडोकार, सचिन ठाकरे का समावेश हैं. संचालक डॉ पी.एम. खोडके, प्राचार्य डॉ पी. एम. जावांधिया, कॉर्पोरेट रिलेशन डीन प्रा. मोनिका जैन, ट्रेनिंग अँड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रा. प्रतीक भट्टड, सीएसइ विभागप्रमुख डॉ. विजय गडीचा , एआय डीएस विभाग के विभाग प्रमुख डॉ अजय गडीचा, सीएसई विभाग प्लेसमेंट को ऑर्डीनेटर प्रा. प्रतीक यावले, प्रा. योगेश शेलोकार, प्रा. दीपक धनवाणी, एआय डीएस विभाग प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ रोशन भुरे ने बधाई व शुभकामनाएं दी.

Back to top button