अमरावतीमुख्य समाचार

लोडिंग ऑटो रोककर 3.58 लाख रुपए का पान मटेरियल लूटा

बडनेरा शहर के नगीना मस्जिद के पास की घटना

* चारों नकाबपोशों की पुलिस कर रही तलाश
अमरावती/दि.27- बडनेरा शहर के नईबस्ती नगीना मस्जिद के पास शुक्रवार की देर रात चार नकाबपोशों ने एक लोडिंग ऑटो को रोककर उसमें रखा 3 लाख 58 हजार 140 रुपए का पान मटेरियल लूट लिया.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के गवलीपुरा निवासी तथा पानठेला चलाने वाला शेख चांद शेख हसन (39) नामक युवक अपने लोडिंग ऑटो क्रमांक एमएच-27/बी डब्ल्यू-0085 में पान मटेरियल का माल लेकर शिवाजी चौक से नगीना मस्जिद की तरफ जा रहा था तब रात 11.10 बजे के दौरान चार अज्ञात नकाबपोशों ने सफेद रंग की पुरानी टाटा एस गाडी लोडिंग ऑटो के सामने लगा दी. शेख चांद ने अपना ऑटो रोका तब चार नकाबपोश सामने आए. अंधेरे में उन्होंने शेख चांद को ऑटो ने नीचे उतारकर जान से मारने की धमकी दी और लोडिंग ऑटो में रखा 320 पैकेट गायछाप तंबाकू, ठवकर 600 पैकेट, आनंद मुखवास 1488, राधा सोप 1500 पैकेट, निसर्ग मुखवास 1 हजार पैकेट और ब्रिस्टॉल 1200 पैकेट सहित कुल 3 लाख 58 हजार 180 रुपए का माल लूट लिया. पश्चात नकाबपोश वहां से फरार हो गए. शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ धारा 392, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button