बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

बुलढाणा में फिर पल्टी एसटी बस

बाल-बाल बचे 55 मुसाफिर

बुलढाणा/दि.25– मलकापुर-बुलढाणा एसटी बस का राजुरघाट में अपघात हो गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ब्रेेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई. उसमें 55 यात्री सवार थे. लगभग 20 विद्यार्थी रहने की जानकारी देते हुए खबर में बताया गया कि दो यात्रियों को चोटें आयी है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. यह भी बताया गया कि बस क्र. 8275 का जॉइंटर निकल गया. बस पीछे की ओर जा रही थी. चालक द्वारा ब्रेक लगाये जाने पर बस पलट गई. हाल के हादसे से सबक लेते हुए और दिन का समय होने से तेजी से मदद के लिए लोग दौड़े. जिससे जनहानि नहीं हुई.

Back to top button