खर्रे की उधारी मांगने पर पानठेले वाले की हत्या
नागपुर/दि.1 – सावनेर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सावरमेंढा में सागर रामचंद्र खानपुरे (30) ने पानठेला चालक द्वारा खर्रे की उधारी के पैसे मांगते ही अंकित मनोज शाहू नामक पानठेला चालक को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में सावनेर पुलिस ने सागर खानपुरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अंकित साहू ने अपने घर के सामने ही पानठेला लगाया था. जहां पर अक्सर ही सागर खानपुरे खर्रा खरीदने हेतु पहुंचता था और उधारी में भी खर्रा लिया करता था. जिसके चलते सागर पर करीब साढे 3 हजार रुपए की उधारी हो गई, तो अंकित ने सागर से उधारी के पैसे मांगने शुरु किए. जिसे लेकर सागर अक्सर ही टालमटोल किया करता था. जिसके तहत दोनों के बीच अक्सर ही विवाद हुआ करते थे. बुधवार की शाम 6 बजे के आसपास सागर एक बार फिर पानठेले पर पहुंचा. जहां पर अंकित ने उधारी के पैसे मांगने के साथ ही सागर के दुपहिया वाहन की चाभी ले ली और पैसे मिलने तक चाभी वापिस नहीं देने की बात कही. इस समय सागर ने उसे देख लेने की धमकी दी. वहीं अंकित की मां ने भी अंकित को चाभी लौटा देने के लिए कहा. जिसके बाद अंकित ने चाभी लौटा दी, तो सागर वहां से चला गया, लेकिन रात 9 बजे के आसपास सागर एक बार फिर पानठेले के पास पहुंचा और उसने अंकुश को पानठेले के बाहर बुलाया. जिसके बाद अंकित को नीचे जमीन पर गिराकर उसके सिर पर वजनी पत्थर दे मारा और भाग गया. इधर अंकित घर नहीं लौटा, तो उसकी मां पानठेले के पास पहुंची. जहां पर उसने सागर को अंकित पर वार करते हुए देखा और चीख-पुकार मचाई, लेकिन समय तक सागर अपनी दुपहिया लेकर फरार हो चुका था. पश्चात आसपडोस के लोगों ने अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.