अमरावतीमुख्य समाचार

तलवार लेकर दहशत फैलानेवाला गिरफ्तार

  •  अपराध शाखा ने की कार्रवाई

  •  आरोपी के घर से भी मिले घातक हथियार

अमरावती/प्रतिनिधी  दि.18 – नागपुरी गेट पुलिस थानांतर्गत गवलीपुरा में महाजील मस्जिद के सामने हाथ में तलवार लेकर दहशत फैला रहे सैय्यद जब्बार सैय्यद रसूल नामक व्यक्ति को अपराध शाखा पुलिस दल द्वारा गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपी के घर में की गई तलाशी के दौरान और भी कई घातक हथियार बरामद किये गये.
पश्चात अपराध शाखा ने आरोपी को अगली कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट थाना पुलिस के हवाले किया.

Back to top button