मुंबई/दि.16– कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया कि मनोज जरांगे को मुख्यमंत्री ने ही भूख हड़ताल पर बैठाया था और लाठी चार्ज भी सुनियोजित था. पटोले ने मीडिया से बातचीत में उक्त आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इंडिया की बैठक से ध्यान हटाने के लिए मराठा आंदोलन को उग्र किया गया. गृह मंत्री के आदेश से दोपहर 3 बजे आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज किया गया. 31 तारीख की रात को ही आंदोलक नाराज हुए. 1 तारीख को मुंबई में इंडिया आघाड़ी की बैठक थी. इस बैठक से ध्यान विचलित करने लाठी चार्ज की घटना की गई. उन्होंने कहा कि अब यह सिद्ध हो गया है. फडणवीस ने लाठी चार्ज के लिए माफी भी मांग ली है. पटोले ने सीधे अनशनकर्ता मनोज जरांगे पाटील पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.