मुख्य समाचारविदर्भ

लातूर में खलबली, फडणवीस का आईजी को फोन

पुलिस पहुंची चाकुरझरी

* यही का है अमोल शिंदे
नागपुर/दि. 13– संसद में दर्शक दीर्घा से छालांग लगाकर स्मोक कैंडल फोडने वाले अमोल शिंदे के लातूर जिले का होने का पता चलते ही यहां खलबली मची है. खबर है कि उपममुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आनन-फानन में पुलिस महासंचालक को फोन किया. उनके निर्देश पर लातूर पुलिस तत्काल हरकत में आई.
* चाकुरझरी पहुंचे पुलिस वाले
दोपहर की ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस का एक दल चाकुरझरी पहुंचा है. वह अमोल शिंदे के यहां रिश्तेदारों का पता लगा रहा है. लातूर में भी शिंदे के रिश्ते नातेदारों की जानकारी पुलिस एकत्र कर रही है. संसद में छलांग लगाने वाले चार लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है. उनमें से तीन उत्तर भारत के है. अमोल महाराष्ट्र का है. इन लोगों से अमोल का कैसे संबंध आया, उनका कौन से संगठन से नाता है, आदि बातों की जांच का जिम्मा अब लातूर पुलिस पर आ पडा है.

Related Articles

Back to top button