महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बाघ बकरी समूह के पंकजभाई देसाई का निधन

कोल्हापुर दि.18- बाघ बकरी चाय उद्योग समूह के उपाध्यक्ष पंकजभाई देसाई (81) का हाल ही में अहमदबाद में निधन हो गया. वे अपने पीछे पुत्र पारस और पुत्री सपना सहित परिवार छोड गए हैं. उन्होंने अपनी कल्पना से चाय उद्योग में नाविण्यपूर्ण प्रयोग किए. बाघ बकरी को आज देश का अग्रणी चाय ब्रांड बना दिया. 2 जून 1942 को जन्मे पंकजभाई को चाय की गुणवत्ता और आर्थिक मामलों की बेहतरीन जानकारी थी. उन्होंने अपनी कंपनी के डीलर्स को भी समृद्ध किया.

Back to top button