
अमरावती/दि.१-अचलपुर पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले परतवाडा-अमरावती मार्ग पर किसान मनोहर पोकले के खेत परिसर से अज्ञात व्यक्ति ने तकरीबन २५०० पपीते के पेड़ काट दिए. जिससे किसान को ७ लाख रुपयों का नुकसान हुआ है. यह घटना रविवार की तड़के की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर शहर के बिलनपुरा में रहनेवाले किसान मनोहर पोकले का परतवाडा-अमरावती मार्ग पर खेत है. किसान ने अपने दो एकड खेत में पपीते की फसल लगायी थीं. रविवार की सुबह जब वेे अपने खेत पहुंचे तो उनको ढाई हजार पपीते के पेड़ काटे हुए दिखाई दिए. जिसके बाद किसान मनोहर पोकले ने अचलपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत पर अचलपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. मामले की जांच थानेदान सेवानंद वानखडे के मार्गदर्शन में की जा रही है.