परब-सोमय्या विवाद भडका, म्हाडा ऑफिस में घुसे शिवसैनिक
मुंबई दि.31 – पूर्व मंत्री अनिल परब से संबंधित कार्यालय पर हुई कार्रवाई के चलते अब किरीट सोमय्या व अनिल परब के बीच अच्छा खासा विवाद भडक गया है. वहीं म्हाडा अधिकारियों से जवाब पूछने हेतु ठाकरे गुट के शिवसैनिक बांद्रा स्थित म्हाडा कार्यालय में जा घुसे. जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा करना शुरु किया. कार्यकर्ताओं के साथ -साथ अनिल परब भी म्हाडा कार्यालय में पहुंच चुके थे. ऐसे में पुलिस को यह हंगामा रुकवाने हेतु काफी प्रयास करने पडे. वहीं म्हाडा व किरीट सोमय्या के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को अनिल परब ने जब तक म्हाडा अधिकारी जवाब नहीं देते तब तक म्हाडा कार्यालय के सामने ही बैठे रहने और आंदोलन करने हेतु कहा है.
वहीं दूसरी ओर जिस स्थान पर अनिल परब के निर्माण कार्य को गिराया गया. उसी स्थान पर पत्रकार परिषद लेते हुए अनिल परब ने पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, जिस सोसायटी में उनका कार्यालय था. उसे म्हाडा ने नहीं गिराया. लेकिन म्हाडा ने इस निर्माण को नियमित करने से इंकार कर दिया था. ऐसे में सोसायटी ने इस कार्यालय को गिरा दिया. साथ ही वह उनका अपना कार्यालय नहीं बल्कि सोसायटी का कार्यालय था. लेकिन इस कार्यालय को गिराने की कार्रवाई देखने के लिए सोमय्या मौके पर किस हैसियत से उपस्थित हुए थे. यह अपने आपमें सबसे बडा सवाल है. सोमय्या की शिकायत पर म्हडा तुरंत कार्रवाई करती है. लेकिन नारायण राणे के बंगले को लेकर सभी अधिकारी चूप बैठे रहते है.