महाराष्ट्रमुख्य समाचार

परमवीर ने सचिन वाजे को लिया था नौकरी में वापिस

पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सीधे तौर पर लिया नाम

मुंबई./दि.14 – 100 करोड रुपए के वसूली मामले तथा मनसुख हिरेन हत्याकांड का प्रमुख आरोपी सचिन वाझे इस समय जेल में है और विगत लंबे समय से यह सवाल पूछा जा रहा है कि, लंबे समय तक पुलिस दल से निलंबित रहने वाले सचिन वाझे को पुलिस महकमे की सेवा में वापिस किसने लिया था. जिसे लेकर खुलासा करते हुए तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि, सचिन वाझे पीएसआई रैंक का पुलिस अधिकारी था. जिसे नौकरी में वापिस लेने का अधिकार पुलिस आयुक्त स्तर पर होता है. महाराष्ट्र में साढे 7 हजार के आसपास पीआई व पीएसआई है. इसमें से किस आयुक्त या पुलिस अधीक्षक ने किस अधिकारी का निलंबन समाप्त कर उसे नौकरी में वापिस लिया, यह गृहमंत्री को पता नहीं रहता. लेकिन वाझे को नौकरी में वापिस लिए जाने के बाद मुझ तक कुछ शिकायतें आयी थी. इसके चलते मैंने उस समय मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह को बुलाकर इस बारे में पूछताछ की, तो सीपी सिंह ने बताया था कि, वे सचिन वाझे को 25-30 साल से पहचानते है. उसके खिलाफ सभी शिकायतें झूठी है और उसे फोर्स में वापिस लेनेे से काफी मदद होगी. ऐसे में सचिन वाझे को सेवा में वापिस लेने का फैसला पूरी तरह से तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह का था. ऐसा तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना रहा.

Related Articles

Back to top button