अमरावतीमुख्य समाचार

परसो जावेद हबीब शहर में

अयुर मॉल में करेंगे जावेद हबीब सलून का शुभारंभ

  • उद्घाटन अवसर पर कई आकर्षक छूट व ऑफर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – हेअर एन्ड ब्यूटी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ब्राण्ड रहनेवाले ‘जावेद हबीब सलून’ की फ्रेंचाईसी का शुक्रवार 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे छत्री तालाब रोड स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के निकट अयुर मॉल में शुभारंभ होने जा रहा है. इस अवसर पर खुद जावेद हबीब बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
स्थानीय युवा व्यवसायी प्रतिक गुल्हाने व अजय गुल्हाने द्वारा जावेद हबीब सलून की फ्रेंचाईसी हासिल की गई है. जिसके तहत अयुर मॉल में युनिसेक्स सलून स्थापित किया गया है. जहां पर हेयर, ब्यूटी, ब्राईडल व मेकओवर से संबंधित तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही शुभारंभ अवसर के उपलक्ष्य में सभी तरह की सेवाओं पर 30 प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रतिक व अजय गुल्हाने द्वारा अपने सभी शुभचिंतकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Back to top button