मुख्य समाचारविदर्भ

परतवाडा पुलिस ने पकडे 3 गांजा तस्कर

3.110 किलो गांजा हुआ बरामद

परतवाडा/दि.21- समिपस्थ अष्टमासिद्धि से कविठा मार्ग पर टाटा इंडिगो मांझा कार में कुछ लोग संदेहास्पद रुप से घुम रहे है, ऐसी जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए कार क्रमांक एमएच-29/आर-5454 को रुकवाते हुए तलाशी ली, तो कार की डिक्की में 3 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसके चलते अश्लेष गजानन साठे (26, अचलपुर), अंसार खान महबूब खान (33, परतवाडा) व शेख साहित शेख चांद (21, बैतुल, मप्र) को हिरासत में लिया गया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ प्रतिबंधक अधिनियम के धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली व उपविभागीय पुलिस अधीकारी अतुल नवगिरे के मार्गदर्शन तथा परतवाडा पुलिस स्टेशन के थानेदार संदीप चव्हाण के नेतृत्व में पीएसआई विठ्ठल वाणी व पुलिस कर्मी सुधीर राउत, उमेश सावरकर, गोपाल झटाले, मनीष काटोलकर, शफीक शेख, विवेक ठाकरे, अनुप फुसे, जितेश बाबील व घनश्याम किरोल के पथक द्वारा की गई.

Back to top button