अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री ने विविध विकास कार्यों का लिया जायजा

  • मौलिस सुविधाओं के कार्य गुणवत्तापूर्ण व दर्जात्मक बनाएं

  • पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के निर्देश

अमरावती/दि.३०– ग्रामीण इलाकों का विकास करने के लिए मौलिक सुविधाओं की आवश्यकता होती है. सड़कें, स्कूल, अस्पताल, जल, बिजली आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से निधि उपलब्ध कराया जाता है. इसी निधि से मौलिक सुविधाओं के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक व दर्जात्मक बनाने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने संबंधित सरकारी विभागों को दिए. पालकमंत्री ने आज मोर्शी तहसील के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर वहां की मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया. वहीं विविध हादसों में मृत लोगों के परिवारों को सांत्वना भेंट भी उन्होंने दी.
इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी नितीनकुमार हिंगोले, तहसील कृषि अधिकारी राठोड सहित राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि मौलिक सुविधाओं की निर्मिती के लिए निधि की कमी नहीं पडऩे दी जाएगी. राजस्व विभाग ने गांव के जरूरतमंद नागरिकों के कार्यों को तत्काल पूरे करने पर ध्यान देना चाहिए. घरकूल योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, सातबारह प्रमाणपत्र, छात्रों के विविध प्रमाणपत्रों सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों से जुड़े कार्यों को पूरा करना चाहिए. पालकमंत्री ने मोर्शी तहसील के मंगरुल, शिरजगाव, अडगाव, काटसूर, विचोरी, धामणगाव, काटपूर, वाघोली, लेहगाव आदि ग्रामीण इलाकों को भेंट देकर वहां के विविध विकास कार्यों का जायजा लिया.

Related Articles

Back to top button