अमरावतीमुख्य समाचार

रेल्वे स्टेशन की खुली जगह पर पार्क व रेलवे म्युजियम बनाये

चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंटस् एन्ड इंडस्ट्रीज की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन विदर्भ रिजन यानी भुसावल डिवीजन में है. यह रेल्वे स्टेशन शहर के बीचोंबीच है. इस रेल्वे स्टेशन की काफी बडी खुली जगह पिछले कई वर्षों से खाली पडी है. इस जगह पर पार्क व रेल्वे म्युजियम बनाने की मांग चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंटस् एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव घनश्याम राठी व कोषाध्यक्ष जयंत कामदार ने रेल्वे मंत्री पीयूष गोयल को भेजा है. चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंटस् एन्ड इंडस्ट्रीज का कहना है कि, रेल्वे स्टेशन की खाली जगह पर मॉल बनाने का निर्णय हुआ, लेकिन अमरावती शहर में अनेकों बडे-बडे मॉल है और कुछ आनेवाले दिनों में बननेवाले है. रेल्वे स्टेशन के पास बडा सरकारी हॉस्पिटल होने से यहां एक्सिडेंट होने का खतरा रहता है.

Back to top button