व्यापारी संकुलों की पार्किंग ‘गडप’
-
पार्किंग के स्थान पर सजी दुकाने
-
रास्ते बने पार्किंग झोन
-
सडकोें के दोनोें ओर वाहनोें की भीड
-
यातायात में पैदा हो रहा अवरोध
-
मनपा प्रशासन की अक्षम्य अनदेखी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – शहर के अधिकांश व्यापारिक संकुलों के पार्किंग स्थल यानी वाहनतल लगभग पूरी तरह से गायब हो गये है, क्योंकि पार्किंग एरिया में भी दूकाने सज गयी है. ऐसे में इन व्यापारी संकुलों में खरीददारी हेतु आनेवाले लोगों को सडकों के किनारे अपने वाहन लगाने पडते है और सडकों के दोनों ओर बडी संख्या में वाहन पार्क रहने की वजह से सडकों का आकार अपने आप छोटा हो जाता है. जिससे अन्य लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओें व दिक्कतों का सामना करना पडता है. लेकिन इस समस्या की ओर स्थानीय मनपा प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
ज्ञात रहेें कि, शहर के सभी व्यापारिक क्षेत्रोें व व्यापारिक संकुलों में वाहनतल यानी पार्किंग एरिया का रहना बेहद आवश्यक होता है. लेकिन अमरावती शहर के भाजी बाजार, फल बाजार, अनाज बाजार व किराणा बाजार सहित बडे-बडे शोरूम रहनेवाले व्यापारिक संकुलों में पार्किंग एरिया का सर्वथा अभाव है. कई बडे व्यापारिक संकुलों में तो पार्किंग एरिया में कई छोटी-बडी दुकाने लगा दी गई है और वहां वाहन पार्क करने के लिए जगह ही उपलब्ध नहीं है. ऐसे में लोगों को बेहद मजबूरी के चलते अपने वाहन व्यापारिक संकुलों के सामने सडक किनारे खडे करने पडते है. जिसकी वजह से सडकों के दोनों ओर पार्क रहनेवाले वाहनों की जबर्दस्त भीडभाड हो जाती है और अन्य लोगों को इन सडकों से होकर गुजरने में काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, खुद मनपा के भी कई व्यापारिक संकुलों में पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं है. इन व्यापारिक संकुलों में पार्किंग हेतु छोडी गई जगह पर या तो छोटी-बडी दुकाने सज गयी है, या फिर वहां दुकानदारों द्वारा अपना साजो-सामान लाकर रखा गया है. ऐसे में इन व्यापारिक संकुलों में आनेवाले लोगबाग परेशानी से बचने हेतु अपने वाहन सडक किनारे पार्क कर देते है, लेकिन इससे अन्य लोगों को परेशानियोें का सामना करना पडता है.
ज्ञात रहें कि, इन दिनों मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक व राजकमल चौक से होकर गुजरनेवाले उडान पुल के नीचे दुपहिया व चारपहिया वाहनोें के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. किंतु इन सभी स्थानों पर व्यवसायियों की ही गाडिया दिनभर खडी रहती है. ऐसे में अपने कामकाज एवं खरीददारी हेतु शहर में आनेवाले सर्वसामान्य लोगों को जहां जगह मिली, वहीं अपने वाहन पार्क करने पडते है. ऐसे में शहरवासियोें द्वारा मांग की जा रही है कि मनपा प्रशासन जल्द से जल्द पार्किंग की समस्या को हल करे और व्यापारिक संकुलों में पार्किंग एरिया को जल्द से जल्द खाली करवाये, ताकि सडकों के किनारे पार्क होनेवाले वाहनों की भीड को कम किया जा सके.
बडों की अनदेखी, छोटों पर कार्रवाई
ज्ञात रहे कि, कोरोना काल के दौरान रोजगार से वंचित हुए अनेकोें लोग हाथगाडिया लेकर शहर की सडकों पर विभिन्न साहित्य की बिक्री करने हेतु
फेरी लगा रहे है. साथ ही कई लोगों ने सडकों के किनारे अपने छोटे-मोटे व्यवसाय लगा रखे है. किंतु ऐसे लोगों को आये दिन मनपा द्वारा की जानेवाली कार्रवाई का सामना करना पडता है. वहीं दूसरी ओर बडे-बडे व्यापारियों द्वारा व्यापारिक संकुलों में पार्किंग की जगह पर अतिक्रमण करते हुए अपनी दुकाने लगानेवाले लोगों पर मनपा द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती. इस आशय का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा बडे व्यापारियोें पर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है.
पार्किंग की जगह पर दुकान लगाना गलत
इस संदर्भ में मनपा के कई पदाधिकारियों ने यह स्वीकार किया कि, पार्किंगवाले स्थान पर दुकाने लगाना पूरी तरह से गलत है. क्योेंकि इससे सर्वसामान्य लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. क्योंकि उन्हें अपने वाहन खडे करने के लिए जगह ही उपलब्ध नहीं होती है. ऐसे में वे अपने वाहन सडकोें के किनारे खडे कर देते है. इससे समस्या और बढ जाती है, क्योेंकि इस वजह से सडकों के दोनोें ओर वाहन पार्क हो जाते है और सडकोें की चौडाई कम हो जाती है. जिसकी वजह से सडकों से गुजरनेवाले वाहनों के लिए जगह कम पडती है और यातायात बार-बार अवरूध्द होता है.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
पार्किंग की जगह पर दुकाने लगाये जाने की शिकायत मिलने पर मनपा द्वारा तुरंत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही हम यह सुनिश्चित करायेंगे की सभी व्यापारिक संकुलों में पार्किंग हेतु व्यवस्थित व समुचित व्यवस्था होनी ही चाहिए.
– प्रशांत रोडे
आयुक्त, अमरावती मनपा
झोन निहाय जांच करेंगे
सहायक आयुक्त सहित उपअभियंताओं के मार्गदर्शन में झोननिहाय व्यापारिक संकुलों व इमारतों की जांच की जायेगी. जिसमें पार्किंगवाले स्थानों पर दुकाने लगी मिलने पर संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.
– चेतन गावंडे
महापौर, अमरावती मनपा