1246 संस्थाओं को ही लेते आयेगा सहभाग, 850 प्रस्ताव प्राप्त
जिला बैंक के चुनाव से 486 सहकारी संस्था बाद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – पिछले पांच वर्ष न्यायालयीन प्रक्रिया में फंसी जिला बैंक के चुनाव की पृष्ठभूमि पर मतदाता सूची कार्यक्रम घोषित किया गया है. इसमें कल बुधवार तक 850 प्रतिनिधियों को प्रस्ताव प्राप्त हुए. आज गुुरुवार अंतिम दिन है. जिसमें और कुछ प्रस्ताव बढने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पिछले चुनाव में सहभागी रहने वाली 486 सहकारी संस्था घाटे में रहने के कारण उन्हें चुनावी प्रक्रिया से बाद किया गया है. जिससे 1 हजार 246 सहकारी संस्था के प्रतिनिधि ही इस चुनावी प्रक्रिया में सहभाग ले पायेंगे.
जिला मध्यवर्ती सहकारी बेैंक का मतदाता सूची कार्यक्रम सहकार विभाग ने घोषित किया. इस बार 21 संचालक पद के लिए यह चुनाव होगा. जिससे सभी सहकार क्षेत्र के गुट सक्रिय हुए है और अंतर्गत गतिविधियों ने जोर पकडा है. मतदाता सूची कार्यक्रम अंतर्गत 24 जून से 8 जुलाई के बीच सहकारी संस्था के सदस्यों के प्रस्ताव कर वे उपनिबंधक कार्यालय मेें भेजने है. कल देर श्याम तक 850 से ज्यादा प्रस्ताव पहुंचे थे और आज प्रस्ताव समाविष्ट करने की अंतिम तारीख रहने से यह प्रस्ताव और बढेंगे. सभी तहसील स्तर पर शाम 6.30 बजे तक प्रस्ताव स्वीकारने की प्रक्रिया शुरु रहेगी. बैंक की चुनावी प्रक्रिया में जिला स्तर, तहसील, व्यक्तिगत स्तर आदि विविध निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए सदस्यों को ही मतदान का अधिकार रहता है. वर्तमान स्थिति में जिले में 1 हजार 834 संस्था हैं. इसमें से 309 संस्था बंद पडने की कगार पर हैं तथा 177 संस्थाओं का पंजीयन रद्द किया गया हैैं. जिससे इस चुनाव में इन 486 संस्था के सदस्यों को सहभाग नहीं लेते आयेगा. जिससे वर्तमान स्थिति में शुुरु रहने वाली 1 हजार 232 व प्रशासक रहने वाली 14 संस्था ही इस चुनाव में सहभागी हो पायेगी. इसके अलावा व्यक्तिगत स्तर पर तकरीबन 500 सदस्य इसमें सहभाग ले पायेंगे. इन पात्र सदस्यों की सूची 20 जुलाई को प्रसिध्द की जाएगी. इसपर आपत्ति व सुझाव स्वीकारने के बाद 13 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची घोषित कर तत्काल चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो जाने के संकेत मिल रहे है.