मुख्य समाचारयवतमाल

भागीदार ने की 8 करोड की जालसाजी

झूठे दस्तावेज तैयार कर लगाया चूना

यवतमाल /दि.23– प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना का काम करने हेतु दो लोगों ने भागीदारी करते हुए व्यवसायिक फर्म बनाई थी. लेकिन दोनों ेके बीच हिसाब-किताब के व्यवहार को लेकर विवाद होने पर एक भागीदार ने झूठे दस्तावेज तैयार करते हुए 8 करोड 30 हजार 540 रुपए अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर लिए. यह बात ध्यान में आते ही 8 लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला अवधूतवाडी पुलिस थाने में दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक शरद सुभाषचंद्र भुत (बाजोरिया नगर) ने अनिल सीताराम सेवदा (जीरापुरे लेआउट अमराई) के साथ भागीदारी करते हुए श्री श्यामबाबा इंजिनिअर एण्ड कॉन्ट्रैक्टर्स के नाम से अपनी कंपनी शुरु की. जिसके जरिए विविध स्थानों पर सरकारी ठेके हासिल करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के काम शुरु किए गए. अनिल सेवदा व शरद भुत के संयुक्त बैंक अकाउंट का नंबर निविदा के साथ दिया गया था और इस अकाउंट में काम के ऐवज में प्राप्त 8 करोड रुपए की रकम जमा हुई. परंतु इसके बाद अनिल सेवदा ने गडचिरोली स्थित बैंक ऑफ महराष्ट्र के शाखा व्यवस्थापक, अचलपुर के कार्यकारी अभियंता, गडचिरोली स्थित मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के कार्यकारी अभियंता तथा रमेश गम्पावार (येटापल्ली), प्रताप कोलमपल्ली (सिरोंचा) तथा चुन्नीलाल शर्मा (धारणी) के साथ आपसी मिलीभगत करते हुए ज्वाईंट अकाउंट वाले खाते में काम की रकम जमा नहीं करवाई, बल्कि उक्त रकम को अन्य खातों में जमा कराया गया. ऐसा आरोप शरद भुत द्बारा लगाया गया है. जिसके लिए फर्जी बैंक अकाउंट व दस्तावेजों का प्रयोग किए जाने की बात भी कही गई है. जिसके आधार पर अवधुतवाडी पुलिस ने अनिल सेवदा सहित 8 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 465, 468, 471, 460 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button