बारामती/दि.26- राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पार्टी संगठन के काम पर सभी को ध्यान देना आवश्यक है. अजीत ने भी यही बात कही है. उसका कोई अलग अर्थ न निकाला जाए. अजीत की विपक्ष नेता पद छोडकर संगठन में काम करने की मांग पर पार्टी के प्रमुख नेता विचार कर निर्णय लेने की बात भी सीनियर पवार ने कही.
यहां सोमवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस को जमकर आडे हाथ लिया. पवार ने कहा कि 1977 में जब हमने सरकार बनाई थी. तब भाजपा अर्थात जनसंघ हमारे साथ था. फडणवीस को शायद इस बारे में इतिहास पता नहीं है. उस समय जनसंघ के उत्तमराव पाटिल उपमुख्यमंत्री थे और भी कुछ सदस्य थे. फडणवीस उस समय कदाचित प्राथमिक शाला में जाते होंगे, इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है. वे अज्ञानता के कारण ऐसे स्टेटमेंट करते हैं. उस प र अधिक क्या बोलना?
पवार ने पटना की बैठक में 19 भावी प्रधानमंत्री आने की आलोचना पर कहा कि यह बचपना है. बैठक में प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इस विषय पर चर्चा ही नहीं हुई. देश में साम्प्रदायिक शक्ति बढाने का प्रयास हो रहा है. इसके बारे में चर्चा हुई. पवार ने केसीआर के महाराष्ट्र में प्याज को लेकर मुद्दा उठाए जाने पर कहा कि, राज्य में धुले, नाशिक और 3-4 जिलों में ही प्याज की फसल ली जाती है. यहां के किसानों ने विक्री के लिए प्याज हैदराबादले गए तो उनकी फजीहल तो गई थी. केसीआर को सेवा करना होगी तो स्वागत है. शक्तिप्रदर्शन करने के बारे में कहा कि उनके पास साधन है, संपत्ति की चिंता नहीं है. जिससे वह उनका अधिकार है. वे चुनौती होंगे क्या, इस सवाल पर पवार ने कहा कि, यह चुनाव में दिखाई देंगे.